Increse Your knowledge Easily -TechGyanHub

Wednesday, May 24, 2017

2 सेकेंड में ही वाहन/वाहन मालिक का पता लगायें।।

2 सेकेंड में ही वाहन/वाहन मालिक का पता लगायें।।

हैलो!! दोस्तों!! नमस्कार!! पुन: स्वागत है हमारे TechGyanHub ब्लॉग में।। आज हम आपके लिये लेकर आये है एक बहुत ही उपयोगी जानकारी जी हां दोस्तों आज का यह पोस्ट आपके लिये बहुत ही उपयोगी होगा।। आज हम जानेंगे की कैसे किसी भी वाहन के नं से उसके मालिक का नाम पता लगायें ओ भी कुछ ही सेकेंड और ओ भी बिना इंटरनेट चलाये ही आप गाड़ी के मालिक का नाम कुछ सेकेंड में ही प्राप्त कर सकते हैं।। तो चलिये और ज्यादा देरी ना करते हुये आज हम ईस बेहद उपयोगी पोस्ट में बताते हैं आपको।


दोस्तों!! प्राय: अधिकतर यह देखा जाता है की कुछ अंजान लोग Accident करके भाग जाते है। और क़ानूनी कारवाही से बच जाते है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्यों की Government Of India एक ऐसी Website बनाई है जहा पर गाडी नंबर डालते ही गाड़ी मालिक की जन्म कुंडली सामने आ जाएगी साथ ही गाड़ी की भी जानकारी का पता लग जायेगा।।


यदि कोई व्यक्ति किसी गाड़ी से Accident कर भाग रहा हो और किसी ने गाड़ी का Number देख लिया तो आप उस व्यक्ति के साथ गाड़ी की समस्त जानकारी का पता लगा सकते है।।

हालांकि Google Play Store पर कई तरह के Apps बने हुए है पर वहां पर आपको गाड़ी की पूरी जानकारी नहीं मिलती सिर्फ Model Number, Engine Number, ही मिल पाता है ऑनर नाम पता मोबाइल नंबर पता नहीं लगा सकते है। ।पर government website पर आपको पूरी जानकारी मिल सकती है।


State Transport Department ने अलग अलग Website बनाई है। अगर आपको MP की गाड़ियों की जानकारी चाहिये तो Transport Department Of Madhya Pradesh ने Www.Mptransport.Org Website बनाई है।।जहां पर गाड़ी नंबर डालते ही उसकी सभी जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी।।


लेकीन आजकल एक नया तरीका निकला है जिसमें आप बिना नेट चलाये भी वाहन मालिक व वाहन की संपुर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।।
ईसके लिये आपको आरटीओ के मोबाइल नंबर 7738299899 पर महज SMS पर VAHAN VEHICLE NO. लिखकर 7738299899 ईस नं पे मेसेज कर दें।। मेसेज करने के कुछ ही सेकेंड में किसी भी Vehicle Owner का नाम पता किया जा सकता है।। वाहन मालिक व वाहन की संपुर्ण जानकारी आपकी हाथों में होगी।। ईसके अतिरीक्त Vehicle के लिए किस Bank ने Finance किया है, इसकी भी जानकारी मिल जाएगी।।इसके लिए RTO जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।। निम्न Example को देखें…




तो दोस्तों कैसी लगी आज की यह उपयोगी व मजेदार जानकारी हमें कमेंट करके जरुर बतायें…।। ताकी हम और अच्छे से अच्छा पोस्ट आपके लिये ला सकें।। और हां दोस्तों फेशबुक/WHATSAPP/सभी सोशल मीडीया पे अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें।।।


Thank you

Whatsapp में Two Step varification कैसे सेट करें।

Whatsapp में Two Step varification कैसे सेट करें।।




हैलो दोस्तो! पुन: स्वागत है हमारे ईस ब्लॉग में आज हम आपको एक बहुत ही उपयोगी जानकारी देने वाले हैं जो आप सभी के लिये बहुत ही महत्वपुर्ण होगा। सोशल नेटवर्किंग साईट Whatsapp प्रतिदिन कुछ न कुछ नयी जरुरी चिजें Add कर रहा है… आप सभी जानते हैं की Whatsapp को Million User उपयोग करते हैं और लाखों मेसेज सेंड करते हैं और लाखों मेसेज प्राप्त करते है , पर क्या आप जानते है की आपकी Whatsapp मेसेंजर/मेसेज सुरक्षित है? मुझे नहीं लगता… पर अभी Whatsapp version 2.16.349 Latest version जिसमें Whatsapp के नये Feature "Two Step Varification" दिया गया है ईसमें आपको अपने व्हाट्सएप में पुरी तरह सुरक्षीत Full Secuirty एड करने का Special फिचर मिलता है… जिससे आपके Whatsalp Account को कोई हेक नहीं कर पायेगा। ईसका परीणाम यह है की जब भी आप अपने व्हाट्सएप को खोलेंगे तो आपके Varification के लिये द्वारा सेट किया हुआ 6 अंकों का पासकोड जिससे आपका व्हाट्सएप हमेशा सुरक्षित रहेगा।। कुछ दिन पहले व्हाट्सएप ने Encryption का फिचर एड किया था जिससे आप अपने व्हाट्सएप चेट को सुरक्षित रख सकते हैं। "Two Step Varification" से आपके व्हाट्सएप अकाउंट को कोई Hack नहीं कर सकता क्योंकी जब भी कोई आपके व्हाट्सएप मोबाईल नं में व्हाट्सएप अकाउंट बनाने की कोशीस करेगा तो उसे आपके द्वारा सेट किया हुआ पासकोड पुछा जायेगा और उसे पासकोड पता ना होने के कारण आपका व्हाट्सएप अकाउंट हेक नहीं कर पाता।



Whatsapp Two Step Varification क्या होता है?



Whatsapp ने नये Security Feature Add किया है जिससे अब आप व्हाट्सएप में पासवर्ड लगा सकते हैं। आप "Two Step Varification" से अपने व्हाट्सएप अकाउंट में 6 डीजीट का पासवर्ड सेट कर सकते हैं जिससे कोई भी आपके नं पर व्हाट्सएप बनाने की कोशीस करेगा तो उसे आपके द्वारा लगाया गया वही पासवर्ड/पासडकोड टाईप करना होगा जिससे पासकोड पता ना होने के कारण कोई भी आपके व्हाट्सएप को कोई भी Use नहीं कर पायेगा । ये व्हाट्सएप का नया फिचर है ईसलिये ये सभी व्हाट्सएप में देखने को नहीं मिलेगा ईसके लिये आप व्हाट्सएप को गुगल प्ले स्टोर से अपडेट करलें ।।



अब मैं व्हाट्सएप में पासवर्ड/पासकोड कैसे लगायें या "Two Step Varification" कैसे Use करें ईसकी जानकारी हिंदी में बता रहा हुं। ध्यान से पढ़े क्योंकी Whatsapp की ये Tricks आपके लिये बहुत उपयोगी साबित होगी…।। So Please Read Carefully.....



Two Step Verification WhatsApp में कैसे Activate या Enable किया जाता है।




Whatsapp का ये फिचर Android OS User Or Apple OS User दोनों के लिये उपलब्ध कराया गया है। Whatsapp में Two Step Verification Security Feature को एक्टिवेट करने के लिये अब यहां मैं स्टेप-बाय-स्टेप फुल ट्रिक बता रहा हुं… Read Carefully.....







  1. Whatsapp में Two Step Varification को एड करने के लिये आपके पास व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन होना अनिवार्य है ईसके लिये प्ले स्टोर पर जाकर व्हाट्सएप अपडेट करलेंवे।।




  2. लेटेस्ट व्हाट्सएप Version Download हो जाने के बाद Inatall करलें फिर Install होने के बाद व्हाट्सएप ओपन करलें।




  3. अब जब सब कुछ सेटअप हो जाये तब अब अपने व्हाट्सएप को ओपन करलें और व्हाट्सएप के Setting में जायें और उसके बाद Account Setting में जायें और फिर आगे आपको Two Step Verification का ऑपसन मिलेगा उसपर क्लिक करलें।।





  4. अब Enable Option पर क्लिक करें जैसा की स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।।





  5. अब आपसे 6 अंकों का पासवर्ड मांगा जायेगा वहां पर अपना कोई सुरक्षित पासवर्ड भरें और उसके बाद Next Botton पर क्लीक करें।





  6. अब Next Step में सुरक्षा के लिये अपना Email Address भरना होगा जिससे कभी आप अपना पासवर्ड भुल जाते हैं तो तो ईमेल के जरीये अपने व्हाट्सएप पासवर्ड को रिकवर कर सकते हैं।। अब ईमेल भरने के बाद Next पर क्लीक करें।





  7. अब आपका Two Step Verification Enable हो चुका है आपके सामने Two Step Verification Enable लिखा हुआ आयेगा अब आप Done पर ओके करलें।।





बधाई हो आपने बहुत ही आसानी से सफलता पुर्वक अपने Whatsapp Account में Two Step verification Activate कर लिया है। अब कभी भी आपका व्हाट्सअप अकाउंट हेक नहीं होगा क्योंकी कोई भी आपका व्हाट्सएप अकाउंट को एक्सेस करने की कोशीस करेगा तो उसे आपके द्वारा सेट किया हुआ 6 अंक का पासकोड पता ना होने के कारण कुछ नहीं कर पायेगा।।



Two Step Verification WhatsApp में Disabled या Deactivated कैसे किया जाता है





अगर आपको कभी दुसरे अकाउंट में व्हाट्सएप युज करना हो तो आपको अपना पासवर्ड हमेशा याद रखना होगा। चलिये अब मैं आपको बताता हुं कि किस तरह व्हाट्सएप Two Step verification को Desable/Deactivated कैसे करें।



  1. सबसे पहले आप अपने व्हाट्सएप Apps को ओपन करलें उसके बाद Setting में जाये उसके बाद Account Setting में जाये वहां पर आपको Two Step verification का ऑप्सन मिलेगा उसे क्लीक करेें।




  2. क्लिक करते ही वहां पर आपको 6 डीजीट का पासकोड/ पासवर्ड पुछेगा जो आपने Two step Verification के समय डाला था। उसे टाईप करें और Next Botton पर क्लिक करें।




यहां पर आपको 3 स्टेप मिलेंगे जो निम्न हैं…



Desable - Desable में जाकर आप Two Step verification को Desable या बंद कर सकते हैं।।

Change Passcode - Change Passcode में जाकर आसानी से आप अपना व्हाट्सएप का पासकोड/पासवर्ड बदल सकते हैं।

Change Email Address - ईस ऑप्सन में जाकर आप अपना पासवर्ड रिकवरी ईमेल एड्रेस को बदल सकते हैं।। अब आपने Whatsapp Two Step verification Security Feature को आसानी से जान गये होगे अाप सभी को यह आर्टिकल हिंदी में मीली और साथ ही आज अापने ईस बेहतरीन आर्टिकल को पढ़ा Two step verification Enable और Desable करना सिखा।। पर अब आपको कुछ बातों को ध्यान रखना होगा ओ ईस प्रकार हैं…

  • अपना पासकोड कीसी भी फ्रेंड को न बतायें अगर आपने अपने व्हाट्सएप का पासकोड किसी को शेयर किया तो आपका व्हाट्सअप सुरक्षित नहीं रह पायेगा।


  • अगर आपको आपके ईमेल पर पासकोड रिकवरी का कोई मेल मिलता है तो सु्रक्षा के लिये उसे डीलीट करदें।।


  • अगर आपको ऐसा लगे की आपका व्हाट्सएप सुरक्षीत नहीं है तो आप अपना पासकोड/पासवर्ड बदल दें।


  • अगर आप अपना Security Code भुल जाते है तो ईमेल के जरीये आशानी से रिकवर कर सकते हैं।।




  • दोस्तों मैं आपके किसी भी समस्या के लिये समाधान 24×7 हेल्प के लिये उपस्थीत रहुंगा। आपको कोई भी समस्या या कोई सवाल/जवाब या किसी भी तरह का सुझाव हो तो कमेंट करके पुछ सकते हैं।। मुझे आपकी हेल्प करके अच्छा लगेगा।।



    GechGyanHub पर आने के लिये शुकरीया और ऐसे ही मजेदार ट्रिक्स के लिये बुकमार्रक/शेयर करें हमारे ब्लॉग को।।



    Thank You

Monday, May 22, 2017

Aadhaar Card Pan Card को Link करने में Income Tax ने दी नई सुविधा




Aadhaar Card Pan Card को Link करने में Income Tax ने दी नई सुविधा



हैलो दोस्तों !! पुन:स्वागत है हमारे ईस ब्लाग में आज हमारे ईस ब्लॉग में आप सभी के लिये एक और महत्वपुर्ण जानकारी लेकर आये हैं कि कैसे आप अपना आधार कार्ड अपने पेन कार्ड से लिंक करें । यह बहुत ही आसान सा तरीका है आप बस 2 मिनट में अपने आधार कार्ड को पेन कार्ड में लिंक कर सकते हैं। यह ईसलिये भी जरुरी है क्योंकी Goverment ने यह नियम निकाला है की आप सभी पेनकार्ड धारी अनिवार्य रुप से अपने - अपने आधार कार्ड को पेन कार्ड से लिंक करालें। पर दोस्तों चिंता करने की कोई बात नहीं है आपको कहीं जाने की कोई जरुरत नहीं है आप बस निचे दिये गये स्टेप ध्यान से पढ़े और Follow करें आपका काम बस 2 मिनट में पुर्ण हो जायेगा।


Finance Act 2017 के तहत Pan Card को Aadhaar Card से Link करना अनिवार्य कर दिया है। Government ने Income Tax Return के लिए Pan Card के साथ Aadhaar Card भी अनिवार्य करने से लोगो को Pan Card Aadhaar Card Link कराने में काफी मुश्किलों का सामना करना पढ़ रहा था। साथ ही समय भी कम था। लेकिन Income Tax Department New E-Feature (ई-सुविधा) प्रारम्भ करने से लोगो ने रहत की सास ली है। E-Filing WebsiteIncometaxindiaefiling.Gov.In पर Income Tax Department ने नई Link प्रारम्भ की है। इस Link के माध्यम से व्यक्ति बड़ी आसानी से Pan Card Aadhaar Card Link करा सकते है। जैसे ही आप इस Link को Open करेंगे और Pan Card Aadhaar Card की जानकारी डालेंगे तो आपका Pan Card Aadhaar Card Link हो जायेंगे।



Mistake होने पर:




Pan Card Aadhaar Card Link करते समय यदि आपसे किसी तरह की गलती हो जाती है तो आपके Aadhaar Card में Registered नंबर पर SMS जायेगा। परेशानी से बचने के लिए याद रहे की आपके द्वारा बनाये गए Pan Card Aadhaar Card में दर्ज Birth Date एक समान होनी चाहिए।

दोस्तों ऐसे ही बेहतरीन उपयोगी जानकारी के लिये हमारे ब्लॉग पर बनें रहें और अधिक से अधिक ईस महत्वपुर्ण जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकी आगे हम आपके लिये ऐसे ही उपयोगी जानकारी आपको उपलब्ध करा सकें…।


Thank you

Saturday, May 20, 2017

CamScanner का Use कैसे करें? CamScanner से अपनी जरुरी Document को सुरक्षीत कैसे रखें..?

CamScanner का Use कैसे करें?
CamScannee से अपनी जरुरी Document को सुरक्षीत कैसे रखें..?



Hellow दोस्तों पुन: स्वागत है हमारे ईस TechGyanHub ब्लॉग में दोस्तों जैसा की आप सब जानते हैं की हमें कब कौन सी Document की जरुरत कहां पढ़ जाये कुछ कह नी सकते, किसी जरुरी Form Submit करते समय हमें खयाल आता है की हम कोई Important Document( Like-Markshit,Adhar Etc..) भुल गये हैं ऐसे में हमें परेशानी का शामना करना पड़ सकता है। और भी बहुत कुछ चिजें जों हमें हर पल अपने पास चाहीये होगा जो पकड़ने में आसानी नहीं होती उन्हें हम अपने SmartPhone &एक Smart Apps की Help से Easly कर सकते हैं। दोस्तों आज हम एक जरुरी Apps के बारे में बतायेंगें जिसकी मदद से आप अपने Documents ,Files ,News Cutting अपने समस्त जरुरी Document ईस Application कि मदद से Offline Mode में Scan करके PDF के रुप में सुरक्षीत और आसानी से ईस्तमाल कर सकते हैं…। दोस्तों आज हम ईस बेहतरीन Application का ईस्तमाल करना Step_By_Step सीखायेंगे तो आईये CamScanner Apps को ईस्तेमाल करने के बारे में जानते हैं…
निम्न Steps को Follow करें…



  • सबसे पहले यहां से
    CamScanner App
    Download करलें ।


  • अब Download करने के बाद Application को Open करलें।।


  • अब हम आपको CamScanner से Scan करने के दो तरीके के बारे में बतायेंगे…
    1. Directly Scane Application से

    2. अपने Gallery में पहले से रखे Files को Import करके।

  • पहला तरीका



  • Camscanner को Open करते ही कुछ ईस तरह से दिखने लगेगा और अब निम्न चिन्हाकींत जगह जहां निचे Corner में Camera का Icon बना हुआ है वहां क्लीक करें क्लिक करते ही आपका कैमरा ओपन हो जायेगा।।


  • अब आप अपने जिस Doccument को Scan करना चाहते हैं फोटो खिंट ले।


  • यहां पर मैंने Example के तौर पे NewsPaper को लिया है। जहां तक चाहीये वहां तक आवश्यकतानुसार Crop करलें और Right के Icon पे Click करलें अब आपका Document Save हो चुका है।।


  • दुसरा तरीका



  • सबसे पहले Apps Open करें और निम्न चिन्हांकित जगह पे Click करें


  • अब Import From Gallery पर Click करें।


  • अब आप अपना Picture choose करें जिन्हे Scan करना है और सेलेक्ट करने के बाद Import पे Click करलें।


  • लिजीये हो गया तैयार आपका Document...
    अब PDF पे Click करके अपने Document देख सकते हैं।।


  • दोस्तों आज आप सभीने आसानी से CamScanner की मदद से अपने डॉक्युमेंट को स्केनींग और सेव करना सिख लिया है आशा करता हुं आप सभी को मेरा ये उपयोगी लेख पसंद आया होगा।।
    अगर पोस्ट पसंद आया हो तो प्लीज दोस्तों के साथ शेयर करना ना भुलें और ऐसे ही बेहतरीन जानकारी के लिये बने रहे हमारे ब्लाग पर।।
    Thank You



Thursday, March 9, 2017

WhatsApp Trick 1 फोटो में 2 फोटो लगायें


आज के जमाने में Whatsapp के दिवाने बच्चे से लेकर जवान बुड़ो तक सब ईसके दिवानें हैं।। फोटो भेजने से लेकर- पोस्ट शेयर करने तक हर आदमी व्हाट्सअप का Use करता है।। Whatsapp की बड़ती Popularity को देखकर हर दिन Whatsapp कुछ न कुछ नया Features Update कर रही है।। लेकीन बहुत सारे Secret features ऐसे होते हैं जिन्हे दुसरी App की सहायता से लगाये जाते हैं.. फिर चाहे Whatsapp का Color बदलना हो या फिर Whatsapp पर कोई Intresting Tricks हो।।


हम आज ऐसे ही एक Intresting Apps के बारे में रुबरु करायेंगे जिसकी Help से आप अपने दोस्तों को मुर्ख बना सकते हैं।।
जी हां हम बात कर रहें है एक ऐसे App की जीसको आये दिन आप Whatsapp पे मुर्ख बनते रहते हैं… ईस App का कमाल यह होता है की जब आपके पास कोई Photos भेजता है तो Download के पहले यह फोटो कुछ अलग सा दिखता है तथा जैसे ही फोटो को Download किया जाता है फोटो बदल जाता है… है ना मजेदार दोस्तों ये बहुत हीं Simple Tricks हैं जिसकी मदद से आप भी अपने दोस्तों को ग्रुप में शेयर करके उल्लु बना सकते हैं… चलीये आप भी जान लिजीये की Whatsapp mein 1 Photo mein 2 photo kaise Lagaye...

  • सबसे पहले आप गुगल बाबा की Help से Magiapp Download करलें।।
  • अगर आप Direct Link से Download krna Chahte hai To यहां से कर लें

  • Download Here

    Note: यह जान लें की यह App play store mein उपलब्ध नहीं है आपको गुगल में search करके ही Download करना पड़ेगा।।

  • अब ईस App को Install करलें।।

  • अब एप को Open करलें।। Open करते ही आपको दो जगह फोटो लगाने का Option आयेगा।।

  • पहले ओ फोटो Select करें जिसे Download के पहले दिखानी है… फिर दुसरे में ओ फोटो डालें जीसे Download हो जाने के बाद दिखानी है।।



  • अब Send picture Botton पे click करें… Click करते ही आपके सामने Ek window खुलेगा जिसमें आपसे पुछेगा की किस Quality कि Photo send करना चाहते हैं।।

  • Quality select किजीये और फिर लिजीये आपका 2 in one photo तैयार है।।



Share On Facebook.. Whatsapp... On your Friends

Sunday, December 25, 2016

छ.ग. के 27 जिलों को याद रखने की बेहतरीन ट्रिक


आश्चर्यजनक सत्य -
हैलो दोस्तों!!
आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहें हैं जिसमें आप छत्तीसगढ़ के सभी 27 जिलों के नाम आसानी से याद रख सकते हैं ईसके लिये आपको करना बस ईतना है कि निचे दिये गये दो लाईन के श्लोक को याद रखना है।। फिर आप आसानी से Chhattisgarh के 27 जिलों के नाम कही भी कभी भी बताते सकते हैं।। ईसे आप महज एक संयोग ही समझे की रामायण के एक श्लोक मे पुरे 27 जिलों का नाम आ जायेगा।। है ना मजेदार…
रामायण के एक श्लोक में 36 गढ़ के सभी जिलों के नाम समाहित है....

""राम बिमुख दूध रसद सुराजा,
को सब बिनक बेकब को गब बाजा ""।।


रा- रायपुर
म- महासमुंद
बि - बिलासपुर
मु- मुंगेली
क - कबीर धाम
दु - दुर्ग
ध - धमतरी
र - रायगढ़
स - सरगुजा
द - दंतेवाडा
सु- सुकमा
रा - राजनांदगाँव
जा - जांजगीर
को - कोण्डागाव
स - सूरजपुर
ब - बलरामपुर
बि - बीजापुर
न - नारायणपुर
क - कांकेर
बे - बेमेतरा
क - कोरबा
ब - बालोद
को - कोरिया
ग - गरियाबंद
ब - बलौदा बाजार
बा - बस्तर
जा - जशपुर

दोस्तों ईस बेहतरीन ट्रिक को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर किजीये ताकी ओभी ईस ट्रिक का लाभ ले सकें।।
Thank u :)

Top 100 GK in Hindi Part - 02


_*COLLECTION OF 100 IMPORTANT GK PART-02 QUESTIONS*-



हैलो दोस्तों!!
पुन: स्वागत है हमारे TGH(TechGyan Hub)वेबसाईट में आज हम आपको Gk Top 100 Part-02 ऐसे (इतिहास,भुगोल,नागरीक शास्त्र,संविधान, विज्ञान आदी)सामान्य ज्ञान से परीचीत करायेंगे जो आपके हर Compatative Exam में काम आयेगा। आप चाहें किसी भी क्षेत्र में Exam Fight करें ये General Knowledge आपके लिये बहुत महत्वपुर्ण होंगें। I Hope ये सभी Question&Answer आपके लिये फायदेमंद होंगे।।

101. हरियाणा का क्षेत्रफल कितना वर्ग किलोमीटर है ? 44212
102. हरियाणा के पहले मुख्यमंत्री कौन थे ? पं.भगवत दयाल शर्मा
103. किस देश की स्थलसीमा सर्वाधिक देशों के साथ लगती है ? चीन
104. बैरोमीटर के पठन में तेजी से गिरावट किस बात का सूचक है ? तूफ़ान का
105. भारतीय मरूस्थल का क्या नाम है ? थार
106. काजीरंगा राष्ट्रीय अभयारण्य किस राज्य में है ? आसाम
107. पृथ्वी अपनी धुरी पर किस दिशा में घूमती है ? पश्चिम से पूर्व
108. उज्जैन किस नदी के किनारे बसा है? शिप्रा
109. निम्न में से कौन-सी धातु बिजली की सबसे अधिक सुचालक है? चांदी
110. 'गोबर गैस' में मुख्य रूप से क्या पाया जाता है ? मीथेन
111. "स्वतन्त्रता मेरे जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा" किसने कहा था? लोकमान्य तिलक
112. राज्य सभा के सदस्यों का चुनाव कितनी अवधि के लिए किया जाता है? छह वर्ष
113. हिंदी भाषा की लिपि कौनसी है ? देवनागरी 114. हमारी आकाशगंगा का नाम क्या है ? दुग्ध मेखला या मिल्की वे
115. हिंदी भाषा का पहला समाचारपत्र कौनसा था ? उदंत मार्तण्ड
116. तुलसीदासकृत रामचरितमानस हिंदी भाषा की किस बोली में लिखी गयी है ? अवधी
117. हरियाणा के राज्यकवि कौन कहलाते हैं ? उदयभानु हंस
118. 118. आधुनिक ओलंपिक खेलों की शुरूआत कब और कहाँ से हुई ? एथेंस (यूनान) में 1896 म
ें 119. भारत ने किस खेल में ओलंपिक खेलों में 8 बार स्वर्ण पदक जीता है ? हाकी
120. भारत ने आखिरी बार हाकी में स्वर्ण पदक कहाँ और कब जीता था ? 1980 मास्को में
121. ओलंपिक खेलों का आयोजन कितने वर्षों के बाद होता है ? 4 वर्ष
122. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति का मुख्यालय कहाँ स्थित है ? लुसान (स्विट्जरलैंड)
123. सन 2012 में ओलंपिक खेल कहाँ हुए ? लन्दन
124. ओलंपिक ध्वज में कितने गोले हैं ? 5
125. एक ओलंपिक में सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीतने वाला खिलाड़ी कौन है ? माइकल फेल्प्स
126. सन 2020 में ओलंपिक खेल कहाँ होंगे ? टोकियो (जापान)
127. सन 2012 के ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली सायना नेहवाल का संबंध किस खेल से है ? बेडमिन्टन
128. भारत ने ओलंपिक खेलों में पहली बार किस वर्ष भाग लिया था ? सन 1900
129. ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी कौन है ? कर्णम मल्लेश्वरी
130. Back to the Vedas (वेदों की ऑर लौटो) नारा किसने दिया था ? महर्षि दयानंद
131. प्रसिद्द झंडा गीत "झंडा ऊँचा रहे हमारा" की रचना किसने की थी ? श्यामलाल गुप्त पार्षद
132. पशुओं में 'मिल्क फीवर' बीमारी किसकी कमी के कारण होती है ? कैल्शियम
133. मानव शरीर के किस अंग द्वारा यूरिया को रक्त से फ़िल्टर किया जाता है ? गुर्दे
134. किस एकमात्र भारतीय को अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार मिला है ? प्रो. अमृत्य सेन
135. भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ किस वाद्य यन्त्र के वादन में विख्यात रहे हैं ? शहनाई
136. भारत के अन्तिम गवर्नर जनरल कौन थे ? सी.राजगोपालाचारी
137. भिलाई इस्पात संयंत्र का निर्माण किस देश के सहयोग से किया गया था ? रूस
138. उत्तरी ध्रुव में भारत के अनुसन्धान केन्द्र का नाम क्या है ? हिमाद्रि
139. विश्व में माउन्ट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम महिला कौन थी ? जापान की जुनको तबाई
140. पीलिया किस अंग का रोग है ? यकृत या लीवर
141."द्रव सभी दिशाओं में समान दाब पारित करता है" यह कथन किस नियम से सम्बंधित है ? पास्कल का नियम
142. क्लोरोफिल का खनिज घटक क्या है ? मैग्नीशियम
143. एल.पी.जी. गैस में क्या होता है ? ब्यूटेन
144. किसने सर्वप्रथम अशोक के अभिलेखों को पढ़ा ? जेम्स प्रिंसेप
145. किस बोद्ध भिक्षु के प्रभाव में अशोक ने बोद्ध धर्म ग्रहण किया ? उपगुप्त
146 .कौनसा मुग़ल बादशाह अशिक्षित था ? अकबर
147. अमृतसर शहर की स्थापना किसने की ? गुरु रामदास
148. ग़दर पार्टी का संस्थापक कौन था ? लाला हरदयाल
149. सिख इतिहास में लंगर प्रथा किसने शुरू की ? गुरु अंगद देव
150. सबसे प्राचीन वेद कौनसा है ? ऋग्वेद
151. किस सुल्तान ने अपनी राजधानी दिल्ली से दौलताबाद स्थानान्तरित की ? मोहम्मद बिन तुगलक
152. प्रथम पंचवर्षीय योजना कब प्रारंभ हुई ? 1951 में
153.चीनी यात्री ह्वेनसांग ने किस विश्वविद्यालय में अध्ययन किया ? नालन्दा
154. कौनसा रक्त समूह सर्वदाता कहलाता है ?
155. मनुष्य के शरीर में कितनी हड्डियाँ होती है ? 206
156. सूर्य के प्रकाश से कौनसा विटामिन प्राप्त होता है ? विटामिन D
157. मादा एनाफ्लीज मच्छर के काटने से कौनसा रोग होता है ? मलेरिया
158. टेलीफोन का आविष्कार किसने किया था ? अलेक्जेंडर ग्राहम बेल
159. प्रकाश की गति कितनी होती है ? 300000 कि.मी./ सेकंड
160. पृथ्वी सूर्य का चक्कर लगाती है यह सबसे पहले किसने बताया ? कोपरनिकस
161. प्रकाश वर्ष का सम्बन्ध किससे है ? खगोलीय दूरी
162. स्वर्ण मंदिर कहाँ स्थित है ? अमृतसर
163. चारमीनार कहाँ स्थित है ? हैदराबाद
164. कुतुबमीनार कहाँ स्थित है ? दिल्ली
165. गेटवे आफ इंडिया कहाँ स्थित है ? मुंबई
166. इंडिया गेट कहाँ स्थित है ? नयी दिल्ली
167. ताज महल कहाँ स्थित है ? आगरा
168. ‘आजाद हिन्द फौज” की स्थापना कहाँ की गई? सिंगापुर
169. शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है ? 5 सितम्बर
170. खेल दिवस कब मनाया जाता है ? 29 अगस्त
171. किसके जन्म दिवस को खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है ? मेजर ध्यानचंद
172. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ? 5 जून
173. "करो या मरो" का नारा किसने दिया ? महात्मा गाँधी
174. "जय हिन्द" का नारा किसने दिया ? नेताजी सुभाषचंद्र बोस
175. "दिल्ली चलो" का नारा किसने दिया ? नेताजी सुभाषचंद्र बोस
176. "वेदों की ओर लौटो" का नारा किसने दिया ? दयानंद सरस्वती
177. "इंकलाब ज़िन्दाबाद" का नारा किसने दिया ? भगतसिंह
178. "तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा" का नारा किसने दिया ? नेताजी सुभाषचंद्र बोस
179. "आराम हराम है" का नारा किसने दिया ? जवाहरलाल नेहरु 180. "जय जवान जय किसान" का नारा किसने दिया ? लालबहादुर शास्त्री
181. "मारो फ़िरंगी को" का नारा किसने दिया ? मंगल पांडे
182. "सरफ़रोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना बाजु-ए-कातिल में है" का नारा किसने दिया ? रामप्रसाद बिस्मिल
183. भारत का नेपोलियन किसे कहा जाता है ? समुद्रगुप्त
184. सती प्रथा के अंत में सबसे अधिक प्रयास किस समाज सुधारक का रहा ? राजा राममोहन राय
185. ‘रामकृष्ण मिशन’ की स्थापना किसने की— स्वामी विवेकानंद
186. महात्मा गांधी का जन्म दिवस किस तिथि को मनाया जाता है? 2 अक्टूबर
187. महात्मा गांधी का पूरा नाम क्या है? मोहन दास करमचंद गांधी
188. गांधी जी को महात्मा की उपाधि किसने दी थी? रवीद्रनाथ टैगोर
189. ‘माई एक्सपेरीमेन्टस विद ट्रुथ’ पुस्तक के लेखक कौन थे? महात्मा गांधी
190. भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान कौनसा है ? भारत रत्न
191. फिल्म के क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वोच्च भारतीय पुरस्कार कौन-सा है? दादा साहेब फाल्के पुरस्कार
192. भारत का सर्वोच्च वीरता पदक का नाम बताएं। परमवीर चक्र
193. भारत का शेक्सपीयर किसे कहा जाता है? कालिदास को
194. कम्प्यूटर का पिता किसे कहा जाता है? चार्ल्स बेबेज
195. अन्तरिक्ष में जाने वाले प्रथम व्यक्ति कौन थे? यूरी गगारिन ( रूस )
196. चन्द्रमा पर कदम रखने वाले प्रथम व्यक्ति कौन हैं? नील आर्मस्ट्रांग 197. अन्तरिक्ष में जाने वाले प्रथम भारतीय कौन हैं? राकेश शर्मा
198. प्रथम भारतीय उपग्रह का नाम क्या हैं और इसे कब छोड़ा गया ? आर्यभटट सन, 1975 में
199. संयुक्त राष्ट्र संघ के वर्तमान महासचिव कौन हैं? बान की मून
200. अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस किस तिथि को मनाया जाता है? 8 मार्च

Popular Posts

Recent Posts

Text Widget

Blog Archive

Copyright © 2016-17 Techgyan Hub. Powered by Blogger.

statistics

Comment

Random Posts

Recent Posts

Recent in Sports

LightBlog
Adbox