Whatsapp में Two Step varification कैसे सेट करें।।

Whatsapp Two Step Varification क्या होता है?
Whatsapp ने नये Security Feature Add किया है जिससे अब आप व्हाट्सएप में पासवर्ड लगा सकते हैं। आप "Two Step Varification" से अपने व्हाट्सएप अकाउंट में 6 डीजीट का पासवर्ड सेट कर सकते हैं जिससे कोई भी आपके नं पर व्हाट्सएप बनाने की कोशीस करेगा तो उसे आपके द्वारा लगाया गया वही पासवर्ड/पासडकोड टाईप करना होगा जिससे पासकोड पता ना होने के कारण कोई भी आपके व्हाट्सएप को कोई भी Use नहीं कर पायेगा । ये व्हाट्सएप का नया फिचर है ईसलिये ये सभी व्हाट्सएप में देखने को नहीं मिलेगा ईसके लिये आप व्हाट्सएप को गुगल प्ले स्टोर से अपडेट करलें ।।
अब मैं व्हाट्सएप में पासवर्ड/पासकोड कैसे लगायें या "Two Step Varification" कैसे Use करें ईसकी जानकारी हिंदी में बता रहा हुं। ध्यान से पढ़े क्योंकी Whatsapp की ये Tricks आपके लिये बहुत उपयोगी साबित होगी…।। So Please Read Carefully.....
Two Step Verification WhatsApp में कैसे Activate या Enable किया जाता है।
Whatsapp का ये फिचर Android OS User Or Apple OS User दोनों के लिये उपलब्ध कराया गया है। Whatsapp में Two Step Verification Security Feature को एक्टिवेट करने के लिये अब यहां मैं स्टेप-बाय-स्टेप फुल ट्रिक बता रहा हुं… Read Carefully.....
- Whatsapp में Two Step Varification को एड करने के लिये आपके पास व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन होना अनिवार्य है ईसके लिये प्ले स्टोर पर जाकर व्हाट्सएप अपडेट करलेंवे।।
-
- लेटेस्ट व्हाट्सएप Version Download हो जाने के बाद Inatall करलें फिर Install होने के बाद व्हाट्सएप ओपन करलें।
- अब जब सब कुछ सेटअप हो जाये तब अब अपने व्हाट्सएप को ओपन करलें और व्हाट्सएप के Setting में जायें और उसके बाद Account Setting में जायें और फिर आगे आपको Two Step Verification का ऑपसन मिलेगा उसपर क्लिक करलें।।
- अब Enable Option पर क्लिक करें जैसा की स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।।
- अब आपसे 6 अंकों का पासवर्ड मांगा जायेगा वहां पर अपना कोई सुरक्षित पासवर्ड भरें और उसके बाद Next Botton पर क्लीक करें।
- अब Next Step में सुरक्षा के लिये अपना Email Address भरना होगा जिससे कभी आप अपना पासवर्ड भुल जाते हैं तो तो ईमेल के जरीये अपने व्हाट्सएप पासवर्ड को रिकवर कर सकते हैं।। अब ईमेल भरने के बाद Next पर क्लीक करें।
- अब आपका Two Step Verification Enable हो चुका है आपके सामने Two Step Verification Enable लिखा हुआ आयेगा अब आप Done पर ओके करलें।।
बधाई हो आपने बहुत ही आसानी से सफलता पुर्वक अपने Whatsapp Account में Two Step verification Activate कर लिया है। अब कभी भी आपका व्हाट्सअप अकाउंट हेक नहीं होगा क्योंकी कोई भी आपका व्हाट्सएप अकाउंट को एक्सेस करने की कोशीस करेगा तो उसे आपके द्वारा सेट किया हुआ 6 अंक का पासकोड पता ना होने के कारण कुछ नहीं कर पायेगा।।
Two Step Verification WhatsApp में Disabled या Deactivated कैसे किया जाता है
अगर आपको कभी दुसरे अकाउंट में व्हाट्सएप युज करना हो तो आपको अपना पासवर्ड हमेशा याद रखना होगा। चलिये अब मैं आपको बताता हुं कि किस तरह व्हाट्सएप Two Step verification को Desable/Deactivated कैसे करें।
- सबसे पहले आप अपने व्हाट्सएप Apps को ओपन करलें उसके बाद Setting में जाये उसके बाद Account Setting में जाये वहां पर आपको Two Step verification का ऑप्सन मिलेगा उसे क्लीक करेें।
- क्लिक करते ही वहां पर आपको 6 डीजीट का पासकोड/ पासवर्ड पुछेगा जो आपने Two step Verification के समय डाला था। उसे टाईप करें और Next Botton पर क्लिक करें।
यहां पर आपको 3 स्टेप मिलेंगे जो निम्न हैं…
Desable - Desable में जाकर आप Two Step verification को Desable या बंद कर सकते हैं।।
Change Passcode - Change Passcode में जाकर आसानी से आप अपना व्हाट्सएप का पासकोड/पासवर्ड बदल सकते हैं।
Change Email Address - ईस ऑप्सन में जाकर आप अपना पासवर्ड रिकवरी ईमेल एड्रेस को बदल सकते हैं।। अब आपने Whatsapp Two Step verification Security Feature को आसानी से जान गये होगे अाप सभी को यह आर्टिकल हिंदी में मीली और साथ ही आज अापने ईस बेहतरीन आर्टिकल को पढ़ा Two step verification Enable और Desable करना सिखा।। पर अब आपको कुछ बातों को ध्यान रखना होगा ओ ईस प्रकार हैं…
- अपना पासकोड कीसी भी फ्रेंड को न बतायें अगर आपने अपने व्हाट्सएप का पासकोड किसी को शेयर किया तो आपका व्हाट्सअप सुरक्षित नहीं रह पायेगा।
- अगर आपको आपके ईमेल पर पासकोड रिकवरी का कोई मेल मिलता है तो सु्रक्षा के लिये उसे डीलीट करदें।।
- अगर आपको ऐसा लगे की आपका व्हाट्सएप सुरक्षीत नहीं है तो आप अपना पासकोड/पासवर्ड बदल दें।
- अगर आप अपना Security Code भुल जाते है तो ईमेल के जरीये आशानी से रिकवर कर सकते हैं।।
दोस्तों मैं आपके किसी भी समस्या के लिये समाधान 24×7 हेल्प के लिये उपस्थीत रहुंगा। आपको कोई भी समस्या या कोई सवाल/जवाब या किसी भी तरह का सुझाव हो तो कमेंट करके पुछ सकते हैं।। मुझे आपकी हेल्प करके अच्छा लगेगा।।
GechGyanHub पर आने के लिये शुकरीया और ऐसे ही मजेदार ट्रिक्स के लिये बुकमार्रक/शेयर करें हमारे ब्लॉग को।।
Thank You
Bahut achhi jankari
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDelete