Increse Your knowledge Easily -TechGyanHub

Wednesday, December 21, 2016

Email क्या होता है? खुद का Email id कैसे बनायें?



हैलो दोस्तों!! Email या Gmail के बारे में आप सभी ने सुना होगा Email एक Electronic mail Service है. जिसकी मदद से हम किसी दुसरे व्यक्ती को या कीसी company को मेल या मेसेज भेज सकते हैं. जीमेल और ईमेल एक ही शब्द है आप ईससे confuse ना हों बस अंतर ईतना है की gmail Google company से संबंधित है तथा ईमेल सभी अलग अलग company के mail address को कहा जाता है। जैसे
abc@yahoo.com
abc@gmail.com
abc@rediffmail.com
उपर दिये गये सभी Email address के Example हैं ईसमे @ (एटदीरेट या शॉर्ट में एट) कहा जाता है ईसके पहले जो abc है उसमें खुद का नाम या अलग से खुद का address होता है तथा @ बाद जो होता है वह company का नाम होता है।


आज के जमाने में ईमेल address लगभग सभी लोगों के पास है सभी आजकल स्मार्टफोन use करते हैं।
चाहे आप studient हों, bussiness मेन हों,या employe हों।
अगर आपका ईमेल address नहीं है? अगर आपका mail address है पर आप ईसे use करना नहीं जानते? तो बने रहीये हमारे ईस वेबसाईट पे।। हम आपको step by step बतायेंगे की कैसे अपना खुद का Email address बनायें?? और उसका युज कहा कहा और कैसे करें।।


आज हम simple mobile में Gmail बनाने के बारे मे step by step बतायेंगे



  • सबसे पहले आप Gmail.com की वेबसाईट open कर लिजीये।।

  • अब आप नया अकाउंट बनाना चाहते है तो Create a new account पे click करें।


  • अब आपके पास ईस तरह से विंडो ओपन हो जायेगा<


  • अब आप First name में अपना नाम डाले तथा last name में अपना last name जैसे सरनेम लिख दें।।


  • अब अपना मेल एड्रेस जो रखना चाहते हैं यहां से Set करले अगर mail address search करने में परेशानी हो रही है तो address में "." लगाकर जेसे:vijay.kumar@gmail.com लिखकर सर्च करें अगर फिर भी नहीं आये तो निचे company से पहले ही मौजुद Default address को शो कर रहा होगा blue colour में उनमें से किसी एक को सेलेक्ट करलें।


  • अब Create password में 8अंको का पासवर्ड लिखले जिसको आप आसानी से याद रख सकें

  • अब Reenter password में फिरसे वही पासवर्ड लिखलें

  • अब Date of birth में अपनी जन्मतिथी भर लें

  • अब male या Female के ऑप्सन को सेलेक्ट करलें

  • अब आपके पास कोई पहले से मेल एड्रेस है तो उसे भरदें या कुछ भी मेल एड्रेस ईस खाने में डाल दे Ex: abc@gmail.com


  • अब Sign up पर क्लिक करलें आपका ईमेल एड्रेस तैयार है।।

  • अब हम अगले पोस्ट में बतायेंगे की ईमेल कैसे भेंजे तथा ईसका युस कहा-कहा करें


Note: अगर Emai Account बनाने में कुछ समस्या आती है तो आप comment करके पुछ सकते हैं, हम आपकी हर समस्या का सामाधान यहां करेंगे।

फेशबुक, व्हाट्सअप में शेयर जरुर करें ताकी आपके दोस्तों को भी ईसकी जानकारी हो सके
Thank u

3 comments:

Popular Posts

Recent Posts

Text Widget

Blog Archive

Copyright © 2016-17 Techgyan Hub. Powered by Blogger.

statistics

Comment

Random Posts

Recent Posts

Recent in Sports

LightBlog
Adbox